Vidya Bhumi City Pride School Barghat: सिवनी/ बरघाट – मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट क्षेत्र के एक स्कूल विद्या भूमि सिटी प्राइड स्कूल बरघाट (Vidya Bhumi City Pride School Barghat) के प्रिंसिपल दीपेन्द्र शुक्ला द्वारा एक 6 साल के मासूम सानिध्य पटेल को बुरी तरह पीटने का मामला प्रकाश में आया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरघाट के शान्ति नगर वार्ड न. 03 की निवासी दुर्गेश नंदनी रहांगडाले जो कि बरघाट क्षेत्र में ही पटवारी के पद पर कार्यरत है. इनका मेरा बेटा सानिध्य पटले उम्र 06 साल विद्या भूमि सिटी प्राइड स्कूल बरघाट (Vidya Bhumi City Pride School Barghat) में दूसरी कक्षा में पढ़ाई करता है.
बीते दिन यानी 17 जुलाई को सुबह करीबन 09.00 बजे सानिध्य की माँ अपने बेटे को स्कूल छोड़कर अपने आफिस चली गई थी। दोपहर करीयन 03.30 बजे स्कूल की छुट्टी होने पर सानिध्य को उनके रिलेटिव रोशनलाल कटरे ने घर लेकर आये.
घर आने के बाद जब माँ ने सानिध्य की ड्रेस उतारी तो उसकी पीठ में हाथ से जोर जोर से मारने के लाल निशान दिखे जब सानिध्य से इस बारे में पुछा गया तो सानिध्य ने घबराते हुये बताया मेरे स्कूल के प्रिन्सिपल दीपेन्द्र शुक्ला सर ने हाथ से जोर जोर से गाल तथा पीठ पर घाटा मारा है जिससे मुझे पीठ में दर्द हो रहा था मेरे सर आये दिन मुझे मारते रहते हैं।
सानिध्य ने बताया कि प्रिन्सिपल सर बोल रहे थे तुने किसी को बताया तो इतना मारूंगा की मर ही जायेगा फिर सानिध्य की चोट मेने अपनी मौसी निर्मला राहगडाले व भाई अमित राहगडाले को दिखाई, जिसके बाद बरघाट थाना पहुंचकर प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गयी है