धारनाकला (एस.शुक्ला.): मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत बरघाट जनपद मै ग्राम पंचायतो के सभा हाल मे सबकी योजना सबका विकास अंतर्गत. ग्राम पंचायत विकास योजना GPDP जनपद पंचायत विकास योजना BPDP जिला पंचायत विकास योजना DPDP एवं सतत विकास लक्ष्यो का स्थानीयकरण LSDDP 2022 के तहत तीन दिनो तक ग्राम पंचायत धारनाकला मे प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ.
इस प्रशिक्षण मे सचिव ग्राम रोजगार सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता स्वच्छता हितग्राही एवं सक्रीय स्व. सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव तथा कोषाध्यक्ष ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी व कर्म चारियो ने सम्मलित होते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
- Advertisement -
इन विषयो पर हुआ प्रशिक्षण
उल्लेखनीय है की सतत विकास के लक्ष्यो के स्थानीय करण हेतू 9 विषय चिन्हित किये गये थे जिनमे गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव स्वस्थ्य गांव जल की प्रचुरता वाला गाव स्वच्छ और हरित पंचायत आत्म निर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव सुशासन तथा महिला हिलेरी पंचायत विषयो पर तीन दिनो तक प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ है.
जिसमे महिलाओं ने बढ चढकर इस प्रशिक्षण मे हिस्सा लेते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया है. उपरोक्त प्रशिक्षण को सफल तरीके से सम्पन्न कराने मैं जनपद पंचायत बरघाट के द्वारा सफलता के साथ संचालन करते हुए प्रशिक्षण को सम्पन्न किया है.
- Advertisement -
प्रशिक्षण मे लगातार तीन दिनो तक सेवकराम मेश्राम पंचायत समन्वयक अधिकारी बरघाट एवं धनीराम ठाकुर मास्टर रिसोर्स पर्सन के द्वारा विस्तृत रूप नौ बिन्दुओ पर प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण मे उपस्थिति महिलाओ को प्रति दिन चाय नाश्ता के साथ भोजन की व्यवस्था भी मुहैया कराई गई थी प्रशिक्षण मे आसपास के गांवो से भी सैकड़ो महिलाएं यहा प्रशिक्षण लेने के लिये उपस्थित हुई है तथा सफलता पूर्वक तीन दिनो तक प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
- Advertisement -
यहा यह बताना भी लाजिमी है की बरघाट जनपद की दस पंचायतो मै यह प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ है जिसमे बरघाट जनपद की 90 ग्राम पंचायत को जोडकर यह प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ है और इस योजना का मुख्य आधार सबका साथ सबका विकाश के साथ कार्य करने पर था जो सफलता के साथ बरघाट जनपद मै सम्पन्न हुआ है