सिवनी: हत्या के प्रयास के 3 आरोपी अरुण, रेहान और एक नाबालिग कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में

Seoni: 3 accused of multiple murder attempt Arun, Rehan and a minor in the custody of Kotwali police

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
4 Min Read

सिवनी, मध्य प्रदेश। शहर में बढ़ते अपराधों पर सख्त रवैया अपनाते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता के निर्देशन और एएसपी श्री दीपक मिश्रा व सीएसपी श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामलों में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जिससे आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और अपराधियों में डर का माहौल बना है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने जिन तीन मामलों में आरोपियों को पकड़ा है, वे सभी हत्या के प्रयास की गंभीर घटनाएं हैं। सभी घटनाएं अलग-अलग तारीखों और स्थानों पर हुई थीं, लेकिन एक बात समान थी – तीनों आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहे थे।

पहली घटना – पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला

दिनांक 12 मई 2025 को रात 10:30 बजे आरोपी अरुण चौधरी ने शिवा प्रजापति पर पुरानी दुश्मनी के चलते चाकू से जानलेवा हमला किया। इस पर कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 372/2025 दर्ज किया गया था। घटना के बाद से अरुण फरार चल रहा था, जिसे अब पुलिस ने धरदबोचा।

दूसरी घटना – पुराने विवाद से चाकूबाजी

16 जून 2025 को दोपहर 2:30 बजे आरोपी रेहान उर्फ रिहान खान ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अफरोज खान उर्फ बिजली पर चाकू से हमला किया। पुराने विवाद की यह रंजिश इतनी गहरी थी कि अफरोज की जान जाते-जाते बची। इस मामले में अपराध क्रमांक 499/2025 दर्ज किया गया था।

तीसरी घटना – मंदिर प्रांगण में हत्या का प्रयास

18 जून 2025 को रात 10:30 बजे मठ मंदिर परिसर में एक और हत्या का प्रयास हुआ, जिसमें एक नाबालिग आरोपी शामिल था। इस घटना को लेकर कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 512/2025 दर्ज किया गया था। घटना के बाद से यह नाबालिग फरार था जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी

क्रमआरोपी का नामउम्रपतामामला
1अरुण चौधरी, पिता स्व. रमेश चौधरी24 वर्षकुम्हारी मोहल्ला, अंबेडकर वार्ड, सिवनीअपराध क्रमांक 372/2025
2रेहान उर्फ रिहान खान, पिता इमरान खान18 वर्षपुरानी सब्जी मंडी, भगत सिंह वार्ड, सिवनीअपराध क्रमांक 499/2025
3नाबालिग (नाम गोपनीय)17 वर्षअपराध क्रमांक 512/2025

पुलिस टीम की विशेष भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्री किशोर वामनकर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम ने बेहतरीन समन्वय और तत्परता दिखाई। इस टीम में उनि दयाराम शरणागत, उनि देवेन्द्र उइके, सउनि संतोष बैन, प्र.आर. नवीन तिवारी, मनोज पाल, प्रशांत राठौर, आर. अमित, प्रतीक, सिद्धार्थ, चालक इरफान और चीता स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

पुलिस की सख्ती, अपराधियों में खौफ

इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि सिवनी पुलिस अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है। अपराध कर के भागने वाले अब बच नहीं पाएंगे। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से आमजन में विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

- Join Whatsapp Group -
Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *