सिवनी। डूंडासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव डुंगरिया में एक 24 वर्षीय युवक ने खेत में लगे पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव डुंगरिया में निवासी संदीप पिता सुरेश मरावी (24) ने अपने खेत में गमछे से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया, जहां उसकी मौत हो गई।
सुबह पिता सुरेश मरावी जब खेत पहुंचे तब उन्होंने अपने पुत्र को पेड़ में फांसी के फंदे में लटकता हुआ पाया। जहां इसकी सूचना डूंडासिवनी थाना में दी।
मौके पर जांच में पहुंचे जीएस राजपूत ने पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया। शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। वहीं संदीप मरावी अपनी दादी के साथ ही रहता था, जहां 10 दिन पहले उसकी दादी की मौत हो गई थी। मौत के बाद संदीप गुमशुम रहता था।