सिवनी- आज 1 मार्च की सुबह 9 बजे जिले के पलारी चौकी एवम काहीवाड़ा थाने के अतर्गत 1 किमी की दूरी पर दो युवकों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
पलारी चौकी प्रभारी प्रदीप पांडेय ने बताया अज्ञात युवक की लाश पथतर से कुचली लग रही है,वही काहानिवाड़ा थाने में पेड़ से फांसी लगाने वाले युवक की पहचान पारडी नागपुर निवासी कैलास पिता सुरेश डोर के रूप में हो गई है।