सिवनी- जिले के कुरई विकासखण्ड के ग्राम रमली में आज 24 मार्च की रात्रि सड़क पर गमन करते हुए मोटरसाइकिल सवार उस भौचक हो गया ,जब उसने सड़क पार करने का इंतेजार करता हुआ टाइगर दिखाई दिया,
पेच नेंसनल पार्क से लगे इस ग्राम में हर वर्ष गर्मी के मौसम पानी की तलाश में इस तरह से वन्य प्राणी सड़कों के आस पास देखे जाते है।