जिला शतरंज संघ के तत्वधान में चल रही ओपन शतरंज प्रतियोगिता के पांचवे राउंड में 76 वर्षीय ए. ए. खान को 20 वर्ष के स्वराज कोष्टा ने हराकर बाद उलटफेर कर दिया, वही टॉप टेबल के अन्य मुकाबलो में जनमजय सिंह बैस एवं प्रभाकर वाहाने ने जीत दर्ज की।शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष राजिक अकील ने बताया कि जूनियर वर्ग ने सुधांशु मुड़िया, शौर्य गौर व शिवांशु गुप्ता प्रथम पांच स्थान पर बने हुए है। गत दिवस जिला शतरंज संघ के फाउंडर मेंबर्स कुरैशी ने भी छिंदवाड़ा से आकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किआ। शाम 6 बजे से आरंभ हुए मुकाबलो के दौरान टीम नेकी की दीवार के सौजन्य से बच्चो को पुरुस्कार वितरण किया गया, इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे , मिशन प्राचार्य अजय ढाबले,संजय शर्मा, प्रदुमन चतुर्वेदी, नंदन श्रीवात्री एवं विपिन शर्मा उपस्थित रहे।जूनियर वर्ग में पार्थ साहू एवं सीनियर ग्रुप में मुस्कान श्रीवास साक्षी बोरकर व आरती डहेरिया अपनी चालो से बड़े खिलाड़ियों को चकित कर रही है। मैच के निर्णायक श्रवण साहू सहित संघ के आर पी बोरकर, नरेंद्र कौशल का विशेष सहयोग इस आयोजन में मिल रहा है।
साक्षी बोरकर व आरती ने अपनी चालों से चकित किया बड़े खिलाड़ियों को
Published on: