सिवनी: देश की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज 31 अक्टूबर 25 को पूरे देश, प्रदेश के साथ ही जिले में भी “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन फुटबॉल स्टेडियम में किया गया।
इस अवसर पर विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद सनोड़िया, जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले पुलिस अधीक्षक श्री सुनील मेहता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, जिला शिक्षा अधिकारी एस एस कुमरे, जिला खेल अधिकारी श्रीमती मनु धुर्वे, खेल संघों के पदाधिकारी, कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में विधायक श्री दिनेश राय एवं अन्य अतिथियों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात विधायक श्री राय द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी के कार्यों को स्मरण कराते हुए उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता व सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
विधायक सिवनी श्री राय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा #Run_for_Unity’ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो बड़ी पुलिस लाइन से होती हुई, सर्किट हाउस के सामने, गांधी भवन, पोस्ट ऑफिस, दलसागर चौपाटी, एम.एल.बी. स्कूल, सोमवारी चौक होते हुए पुनः फुटबॉल स्टेडियम सिवनी में समाप्त हुई जहां प्रतिभागियों एवं उपस्थित जनों को स्वल्पाहार वितरण किया गया

