सिवनी। विगत 28 अप्रैल को सिवनी जिले के विकासखंड बरघाट के अंतर्गत आने वाली शा. माध्य. शाला अरी में पदस्थ भृत्य अमित कुमार पंचेश्वर की पॉलीटेक्रिक कॉलेज में चुनाव कार्य के दौरान ब्रेन हेमरेज के चलते मृत्यु हो गई थी।
कलेक्टर सिवनी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव आयोग के नियमानुसार मृतक कर्मी के लिये प्रावधान अनुसार 15 लाख स्वीकृत करने के लिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश को तमाम दस्तावेजों सहित 15 लाख की राशि स्वीकृत करने हेतु पत्र लिखा गया था।
आज 29 अप्रैल 2019 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के आदेश क्रमांक 69 (05)/2009/4/430 कलेक्टर सिवनी को प्राप्त हुआ है, जहां उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश राकेश कुसरे ने मृत कर्मी अमित पंचेश्वर को अनुग्रह राशि 15 लाख रूपये भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।