सिवनी- जिले की लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कहानी के समीप स्थित ग्राम सलैया में आज लोकसभा चुनाव के लिये हो रहे मतदान का ग्रामीणों द्वारा बिजली पानी की समस्या को लेकर बहिष्कार् किया गया है, दोपहर तक लगभग 27 ग्रामीणों द्वारा अपने मत का उपयोग किया गया, बाकी लगभग 700 मतदाताओं द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया।
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन अंकुर मेश्राम से चर्चा की गई तो श्री मेश्राम ने जानकारी देते हुये बताया कि मतदान शून्य होने पर ही मतदान का बहिष्कार चुनाव आयोग द्वारा माना जाता है, यदि ग्राम सलैया के कुछ ग्रामीणों द्वारा भी अपने मत का उपयोग किया है तो ये मतदान बहिष्कार नहीं होगा | जानकारी मिलने के बाद एस डी एम घसौर, एस डी ओ पी दवारा ग्रामीणों को समझाइश दी गई जिसके बाद पुनः मतदान आरभ हो गया है।