सिवनी: कलेक्टर क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार 13 मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। आयोजित बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूदत्त शर्मा, एसडीओपी सिवनी, यातायात, परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ साथ एनएचईआई, एमपीआरडीसी, पीडब्ल्यूडी एवं नगरपालिका के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा कर सड़कवार ब्लैक स्पॉट के सुधार कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल द्वारा चिन्हांकित दुर्घटना संभावित स्थानों में आवश्यक सुधार कार्यों के लिए संबंधित सड़क निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने सड़कों में मार्किंग, रंबल स्ट्रीप, स्पीड ब्रेकर को आवश्यकतानुसार बनाने के निर्देश दिए, इसके साथ साथ स्पीड लिमिट, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में साईन बोर्ड लगाने के निर्देश भी संबंधित निर्माण एजेंसी को दिए।
बैठक में विगत माह में घटित हुई सड़क दुर्घटना की भी समीक्षा की गई। उन्होंने सभी सड़क दुर्घटनाओं के कारण का पता लगाने यातायात, संबंधित थाना प्रभारी तथा संबंधित रोड एजेंसी के प्रतिनिधि की त्रि-सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिए, ताकि समिति की रिपोर्ट अनुसार आवश्यकतानुरूप सुधार कार्य करवाया जा सके।
कलेक्टर श्री सिंघल ने नगरीय क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को लेकर सीएमओ नगर पालिका को सब्जी मण्डी के लिए पार्किंग व्यवस्था सुश्चित करने के निर्देश दिए, इसके साथ साथ नगरीय क्षेत्र के स्पीड ब्रेकर में स्पष्ट मार्किंग करने के निर्देश भी दिए।