सड़क हादसों में कुल 04 घायल
सिवनी | सिवनी में हिरणों की तादाद में बढ़ौत्तरी देखी जा रही है। स्थिति यह है कि जंगल से निकलकर हिरण, रिहायशी क्षेत्रों की ओर रूख कर रहे हैं और कई बार इनकी गतिविधियां सड़क हादसों का कारण भी बन रही हैं।
लखनवाड़ा थाना क्षेत्र में सड़क पर कूद कर अचानक सामने आये एक हिरण से एक बाइक जा टकरायी जिसके कारण उस बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले चौरई के ग्राम छीतापार निवासी शिव कुमार (36) पिता लक्ष्मण वर्मा और उनके साथी ग्राम बांसखेड़ा निवासी माखन लाल (45) पिता विपत लाल बाइक पर सवार होकर मंगलवार 01 जनवरी को अपने घर वापस लौट रहे थे।
बताया जाता है कि वे जब लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कारीरात के समीप से होकर गुजर रहे थे तभी एक हिरण अचानक उनकी बाइक के सामने आ गया। बाइक सवारों को इस हिरण से बचने का मौका मिल पाता उसके पहले ही वे उस हिरण से जा टकराये।
मंगलवार की शाम लगभग सात बजे घटित इस सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार शिव कुमार और माखन लाल दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। इस हादसे की सूचना तत्काल 108 एंबूलेंस को दी गयी जिसके बाद उन्हें 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय सिवनी में उपचारार्थ दाखिल करवाया गया।
एक अन्य दुर्घटना बण्डोल थाना क्षेत्र में घटित हुई जिसमें ग्राम महुआटोला निवासी काशीराम (30) पिता अतर सिंह स्वयं के वाहन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। उक्त दुर्घटना मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे घटित हुई जिसके बाद घायल काशीराम को जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ दाखिल करवा दिया गया।
इसी तरह एक अन्य सड़क हादसा अरी थाना क्षेत्र में घटित हुआ जिसमें ग्राम बकोड़ी निवासी राम दयाल (40) पिता इन्का प्रसाद कुर्मी घायल हो गये। बताया जाता है कि राम दयाल जब मंगलवार को अपनी साइकिल पर सवार होकर ग्राम बकोड़ी से समीपस्थ ग्राम की ओर जा रहे थे तभी दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक बाइक ने उन्हें टक्कर मारकर घायल कर दिया। इस दुर्घटना में राम दयाल के चेहरे पर चोटें आयीं हैं। घायल राम दयाल को उनके परिजनों के द्वारा जिला चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्त्ती करवा दिया गया है।