सिवनी- जिले के कुरई विकासखण्ड के ग्राम सुकतरा ,मोहगांव,
मुंडारा, अरी,बादलपार सहित आज 13 फरवरीं को दोपहर 1 बजे बारिश होने के साथ ही अचानक ह्यूई भारी ओलावृष्टि से प्रभावित इलाकों में नुकसान का आंकलन करने के लिये कुरई तहसीलदार सोनल तिवारी, हल्का पटवारी स्वेदेस ठाकुर व राजव्स अमले सहित पहुव गई है।