भोपाल- प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड(पीईबी) ने 9 दिसंबर से 10 जनवरी के बीच आयोजित हुई पटवारी परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया। भोपाल के गौरव पाठक ने पहला स्थान प्राप्त किया है। भोपाल से ही विभूति नारायण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। भोपाल के ही सुनील 6वें स्थान पर हैं। वहीं इंदौर के चार और जबलपुर-सागर-ग्वालियर के एक-एक अभ्यार्थी ने टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया है।
प्रदेश के जिलेवार 9235 पटवारी के पदों के भरने के लिए ऑनलाइन परीक्षा हुई थी। अभ्यार्थी परीक्षा परिणाम आने का बेस्रवी से इंतजार कर रहे थे।
परीक्षा में भोपाल के महिला व पुस्र्षों को मिलाकर कुल 3 लाख 43 हजार 76 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में 2 लाख 82 हजार 641 उम्मीदवार परीक्षा दे पाए थे।वहीं प्रदेश में पटवारी परीक्षा में बैठने के लिए 10 लाख 20 हजार 82 आवेदन आए थे। जिसमें 8 लाख 70 हजार 597 अभ्यार्थी शामिल हुए थे।
अनाराक्षित श्रेणी के 3 लाख 24 हजार 467 महिला व पुस्र्षों ने आवेदन भरा था। जिसमें 2 लाख 74 हजार 513 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे।
अनुसूचित जाति के 1 लाख 72 हजार 743 आवेदन आए थे। जिसमें 1 लाख 49 हजार 610 ने परीक्षा दी थी। अनूसूचित जनजाति के 98 हजार 576 आवेदन भरे गए। जिनमें 87 हजार 214 ने परीक्षा में सम्मलित हुए। अन्य पिछड़ा वर्ग जाति के 4 लाख 24 हजार 296 से उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किए थे। जिनमें 3 लाख 59 हजार 260 लोगों ने परीक्षा दी थी।
अभ्यार्थी पटवारी परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर एवं परीक्षा परिणाम की जानकारी पीईबी की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर पता कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर उसका प्रिंट भी लिया जा सकता है।