सिवनी – नपा सिवनी के उपनगरीय डुंडा सिवनी के कबीर वार्ड में नल सफाई कमॅचारी फाॅकिग मशीन कचरा गाड़ी ग्रामीण विधुत फीडर से बिजली सप्लाई रोड नाली स्ट्रीट लाइट की समस्या के समाधान हेतु सर्वसम्मति से निणॅय लिया गया था आज 24 जुलाई को नगरपालिका अध्यक्ष महोदया विधायक महोदय कलेक्टर सिवनी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
तय कार्यक्रम के अनुसार पूर्व में गठन की गई वार्ड विकास समिति ने नपा सी ऍम ओ नवनीत पांडेय को ज्ञापन सौप नपा से सम्बतीथ समस्याओं का निराकरण करने का अनुरोध किया।
इसके बाद वार्ड वाशियो ने ऍम पी ई बी के बरघाट मार्ग कार्यालय पहुच कर अधिकारियो से निवेदन की कबीर वार्ड की विधुत स्पलाई ग्रामीण फीडर से अलग कर नगरीय फीडर से की जाये।