सिवनी : हर्षोल्लास एवं गरिमामय रूप से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

seoni-26-jan-2020

सिवनी : 71वे गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्टेडियम मैदान सिवनी में विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखीराम कावरे के मुख्य आतिथ्य में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे द्वारा ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के जनता के नाम संदेश का वाचन किया तथा हर्ष के प्रतिक गुब्बारे छोड़े गए।

परेड़ कमांडर श्री सुनील नागवंशी के नेतृत्व में पुलिस विभाग, वन विभाग, होम गार्ड, एन. सी. सी., एन. एस. एस., स्काउड गाइड एवं शौर्य दल  के 18 प्लाटून द्वारा मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना  कावरे द्वारा शाहिद बिंदु कुमरे के माता-पिता का साल श्रीफल से सम्मान  भी किया गया। इस अवसर में सांसद श्री ढाल सिंह बिसेन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, विधायक केवलारी श्री राकेश पाल, जनपद अध्यक्ष सिवनी श्रीमती प्रतीक्षा राजपूत, पूर्व विधायक श्री रजनीश सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एस.के.मिश्र, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक सहायक कलेक्टर श्री श्यामबीर सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री सुनील दुबे, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों , मीडिया प्रतिनिधियों तथा बड़ी संख्या में जिले वासियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में  सेवानिवृत्त शिक्षक श्री छिद्दीलाल श्रीवास के निर्देशन में लगभग 800 स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा एक साथ पिटी का प्रदर्शन किया गया ,जो आकर्षण का केंद्र रही । वहीं स्कूली  छात्र -छात्राओं की देश भक्ति से ओत- प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सम्पूर्ण वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इनमें लिटल फ्लॉवर कॉन्वेंट स्कूल, सरस्वती स्कूल, मिशन बालक स्कूल,  मिशन कन्या स्कूल एवं एम एल बी सिवनी, जनजातीय कार्य विभाग की छात्र-छात्रओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई । जिसमें प्रथम स्थान  मिशन बालिका सिवनी द्वारा द्वितीय स्थान जनजाति कार्य विभाग सिवनी को तथा तृतीय स्थान मिशन बालक स्कूल सिवनी को प्रदान किया गया ।

झांकिया रही आकर्षण का केंद्र-
जिला स्तरीय कार्यक्रम में शासकीय विभागों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओ को सुसज्जित झाकियां के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिसमें नगरपालिका सिवनी द्वारा स्वच्छता ही सेवा थीम में झांकी प्रस्तुत पर सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग न करने का संदेश दिया गया। 

जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी पहल पर केंद्रित, वन विभाग द्वारा जैव विविधता एवं जीव संरक्षण का संदेश  पर, जलसंसाधन विभाग द्वारा राइट टू वाटर योजना पर केंद्रित, पुलिस विभाग द्वारा ऊर्जा हेल्प डेस्क के माध्यम से महिला संबधी अपराध पर रोक लगाने हेतु जागरूकता संबंधि, जलसंसाधन विभाग द्वारा जल आपूर्ति को लेकर, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर , कृषि मंडी विभाग द्वारा ई-नाम आक्शन योजना पर,  जिला व्यापार उद्योग केंद्र द्वारा स्वरोजगार योजना को लेकर, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मदद योजना पर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी काया अभियान पर, कृषि विभाग द्वारा उन्नत किसानी एवं कृषि यंत्रों पर, मत्स्य विभाग द्वारा विभागीय योजना पर, पशुपालन विभाग द्वारा समेकित खेती के लाभ पर केन्द्रित, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं  गौ संवर्धन पर झाकियों का प्रदर्शन किया गया। झांकियों के प्रस्तुतिकरण में प्रथम पुरस्कार  आदिमजाति कल्याण विभाग सिवनी  , द्वितीय पुरस्कार शिक्षा विभाग को तथा तीसरा पुरस्कार स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग को सँयुक्त रूप से दिया गया।  

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment