सिवनी- परम् पूज्य जगद गुरु स्वामी स्वरूपानंद जी के परम शिष्य जयपुर आश्रम प्रभारी राष्ट्र सन्त स्वामी प्रज्ञानांदजी जी का आज शाम 4 बजे सीवनी नगर आगमन हुआ ,इस दौरान वे डोरली छतरपुर ग्राम
गए,जिसके बाद उनके कर कमलो से एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान चंदेल आप्टिसियन का शुभ आरभ किया गया। जिसके बाद गुरु जी बस स्टैंड के लक्छमी नारायण मंदिर पहुचे , पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत शाम 6 बजे राष्ट्र सन्त नगर के सी वी रमन वार्ड में पुरातन सूर्य मंदिर का अवलोकन करने पहुचे जहा उंन्होने भक्तो को अपने संबोधन में कहा कि नए मन्दिर बनाने से ज्यादा पुण्य कार्य उन पुरातन मन्दिरो का जीर्णोद्धार है,जो हजारो वर्ष पूर्व शास्त्र सम्म्मत तरीक़े से बनाये गए है,
ज्ञात हो कि सूर्य मंदिर का जीर्णोद्धार शनि धाम ट्रस्ट के सन्तोष अग्रवाल होटल बाहुबली के मार्गदर्शन में जनसहयोग से विगत 2 माह से जारी है।राष्ट्र सन्त ने ट्रस्ट को इस कार्य के लिये साधुवाद देते हुए कहा कि इस वर्ष सूर्य की शरण मे शनि देव स्यवंम है,ऐसे में सभी को सूर्य देव की आरधाना करनी चाहिए।।
इस अवसर पर शनि धाम ट्रस्ट के सन्तोष अग्रवाल,पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, नरेंद्र ठाकुर गुड्डु,विनोद बेस ,अजय मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद शर्मा सहित बड़ी सख्या में गुरु भक्त मौजूद थे,
स्वामी प्रज्ञाननन्द जी सिबनी से रात 8 बजे ग्राम साठई रवाना हुए जहा कल 3 जनवरी से उनके मुखरविन्द से भगवदगीता ज्ञान आरभ होगा.
Recent Comments