धान एवं मोटा अनाज के पंजीयन 16 अक्टूबर तक । Dhan Registration 2019

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

mp-dhaan-registration-2019
Dhan Registration 2019 किसान स्वयं कर सकेंगे अपना पंजीयन
Dhan Registration 2019

Dhan Registration 2019 किसान स्वयं कर सकेंगे अपना पंजीयन सिवनी : जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज ज्वार एवं बाजरा उपार्जन हेतु किसान पंजीयन 16 सितंबर से 16 अक्टूबर 2019 तक विगत वर्ष खरीफ वर्ष में धान उपार्जन हेतु स्थापित 80 उपार्जन केन्द्रों पर प्रातः 8 बजे से सायंकाल 8 बजे तक शासकीय कार्य दिवसों में किया जायेगा।

शासन द्वारा किसानों को सशक्त बनाते हुए डाटा एन्ट्री आपरेटर पर निर्भरता तथा पंजीयन केन्द्रों के दबाव को कम करने के लिये इस वर्ष में पंजीयन के तकनीकी साधनों को विस्तारित किया गया है, जिसके तहत एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल एप, पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल तथा विगत वर्ष के खरीफ उपार्जन केन्द्रों पर किसान पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, किसान चाहे तो मोबाईल एप्लीकेशन एवं वेब एप्लीकेशन पर स्वंय अपना पंजीयन कर सकते है। किन्तु सिकमी एवं वन पट़टाधारी किसानों का पंजीयन मात्र पंजीयन केन्द्रों पर ही हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि विगत खरीफ एवं रबी विपणन वर्ष में जिन किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर फसल विक्रय करने हेतु पोर्टल पर पंजीयन कराया गया था एवं जिनके द्वारा अपनी मूलभूत जानकारी जैसे किसान का नाम एवं भूमि का खसरा/सर्वे /मोबाईल नम्बर/बैंक खाता में कोई परिवर्तन नहीं किया जाना है, ऐसे किसानों को इस वर्ष खरीफ विपणन वर्ष में पंजीयन दस्तावेज देने की आवश्यकता नही है ।

लेकिन ऐसे किसानों को गत वर्ष के पंजीयन डाटा के आधार पर समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज विक्रय हेतु पंजीयन कराना आवश्यक होगा। जिसके लिए मोबाइल नंबर, समग्र आईडी नंबर, विगत खरीफ मौसम के किसान पंजीयन कोड दर्ज करना होगा |

यदि किसान को विगत वर्ष के पंजीयन में उल्लेखित आधार नम्बर, बैंक खाता, मोबाईल नंबर में किसी प्रकार के परिवर्तन, संशोधन की आवश्यकता होने पर संबंधित दस्तावेज प्रमाण स्वरूप पंजीयन केन्द्र पर लाने होंगे, जिनको देखकर पंजीयन में दर्ज डाटा सत्यापित किया जा सके।

किसान पंजीयन में बैंक खाता में संशोधन एवं नवीन खातों की प्रविष्टि की कार्यवाही OTP आधारित e-authentication प्रक्रिया के माध्यम से किया जायेगा। इस वर्ष किसान से उपज के विक्रय की संभावित मात्रा एवं विक्रय की 3 तिथि प्राप्त की जायेगी, जिसे पंजीयन के समय दर्ज किया जायेगा।

शासन द्वारा इस वर्ष धान कॉमन का समर्थन मूल्य 1815 प्रति क्विंटल, धान ग्रेडः-ए 1835 प्रति क्विंटल ज्वार 2550 प्रति क्विंटल एवं बाजरा का समर्थन मूल्य 2000 प्रति क्विटल घोषित किया गया है। किसान भाईयों से अनुरोध है कि निर्धारित समयावधि में अपना पंजीयन कराकर समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment