सिवनी -कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक में जिले में रबी विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु 15 जनवरी से 15 फरवरी तक किसानों का नवीन पंजीयन निर्धारित उपार्जन केन्द्रों पर किया जायेगा। कृषक जिन्होंने गेहूं उपार्जन के समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करने के लिए विगत वर्ष में पंजीयन नहीं कराया है, वे आधार कार्ड, मो.नं., बैंक खाता क्रमांक, समग्र परिवार आई.डी. एवं ऋण पुस्तिका के साथ अपने क्षेत्र के निर्धारित गेहूं उपार्जन केंद्र में पहुंचकर अपना नवीन पंजीयन करा सकते है। विगत वर्ष के पंजीकृत किसान भी उक्त अवधि में अपने डेटा में संशोधन कराकर पंजीयन अपलोड करा सकते है। किसान अपने बोये गये रकबे की प्रमाणित जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि 20 फरवरी तक होने वाले पुराने एवं नवीन पंजीयन के सत्यापन कार्य में कोई विसंगति की स्थिति न बने। जिला आपूर्ति अधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया है कि गेहूं उपार्जन हेतु अपने क्षेत्र के गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर निर्धारित अवधि में अपना अनिवार्य रूप से कराकर समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें।