सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भगवान श्री राम लला के भव्य मंदिर के पूजा और श्री राम लला के प्राणप्रतिष्ठा के लिए पीले चावलों के अक्षत कलश के तौर पर अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण आया है। इस निमंत्रण को लेकर नगर एवं ग्राम वासियों में काफी हर्ष का माहौल है।
आज जिला मुख्यालय स्थित मठ मंदिर से अक्षत कलश जो सिवनी नगर के सभी वार्डों में कलश वितरण किया जाना है, वितरण से पूर्व भव्य शोभायात्रा मठ मंदिर से निकल कर श्री राम मंदिर तक गयी, जिससे सम्पूर्ण सिवनी जिला राममय हो गया. जिसकी कुछ झलकियाँ आप नीचे दी हुई विडियो में देख पाएंगे.
आज मठ मंदिर प्रांगण से निकली भव्य शोभायात्रा में जिला मुख्यालय के सभी वार्डो से अक्षत कलश लेने के लिये आने वाली टोलियाँ बैंड बाजे, ढोल नगाड़ो, डीजे, भगवान श्रीराम सीता कलश रथ, हनुमान जी का रूप धारण किये कलाकार, अश्वों पर सुंदर झांकियों के साथ शामिल हुई.
मठ मंदिर से लगभग दोपहर 01 बजे कलशों का पूजन अर्चन हुआ और शोभायात्रा प्रारंभ हुई। यह शोभायात्रा मठ मंदिर से श्रीराम मंदिर शुक्रवारी तक पहुंची. तत्पश्चात सभी वार्डो से आयी हुई टोलियाँ अक्षत कलश लेकर अपने अपने वार्डो में पहुंची ।
जिले के हर क्षेत्र में अक्षत कलशों के पहुँचने पर आमजनों में भरपूर जोश देखने को मिला। लोगों ने भगवान श्री राम के जयकारों के साथ पूरे गांव में परिक्रमा की।
इस भव्य आयोजन को लेकर लक्ष्मीनारायण मंदिर के व्यवस्थापक नरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि सिवनी नगर में अयोध्या में जाने के लिए निमंत्रण के तौर पर पीले चावल भेजे गए हैं। 22 जनवरी को भगवान श्री राम लला की मूर्ति की स्थापना के दिन सभी को वहां पहुंचने का निमंत्रण है।
पूरे देश में 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक नगर में घर-घर जाकर श्री राम लला मूर्ति की स्थापना के दिन अयोध्या पहुंचने के लिए निमंत्रण देने का कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है।
यह निमंत्रण सिवनी जिले के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण है। यह उन्हें भगवान श्री राम के प्रति अपनी आस्था और भक्ति को प्रकट करने का एक अवसर प्रदान करेगा।