सिवनी- वेनगंगा नदी पर एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध से केवलारी विस् के हजारो किसानो की लाखो हैक्टर जमीन को बर्षो से सिचाई हेतू पानी दिया जाता रहा है,
लेकिन इस वर्ष बांध में पानी का कम सग्रहन होने को मानक मान कर सिचाई विभाग द्वारा गत दिनों अचानक नहरों से पानी का प्रवाह रोक दिया।
किसानों की मांग पर केवलारी विधायक ने विभाग के आला अधिकारियों से तुरत पानी देने की मांग के साथ चर्चा भी की,लेकिन सवाल यह है कि आखिर रजनीश सिंह कब तक चर्चा के बाद बयानबाजी कर किसानों को बहलाते रहेगे,
दरअसल विधायक इस मामले पर आंदोलन करने से डर रहे है क्योंकि उन्हें अपने व्यवसाय बचाने के लिये सत्ता रूढ़ भाजपा से सहयोग मिल रहा है,ऐसे में वे यदि पानी को लेकर कोई आंदोलन करते है तो सरकार की वक्र दृष्टि उनके वैध व अवैध व्यवासाय पर पड़ सकती है ,
ऐसे में रजनीश केवल गीदड़ भभकी देकर किसानों को पानी दिलावाने का वादा कर रहें ,हालकि केवलारी की जनता व किसान इस बात को अब समझ रहे है कि काग्रेसी विधायक के लिये मतदाताओं से ज्यादा महत्वपूर्ण अपना व्यवसाय है जो उनके पिता स्व.हरवंश सिह जी द्वारा खडा किया गया था।
Recent Comments