सिवनी: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशों के परिपालन एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत जारी आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग द्वारा जिले में संदिग्ध ठिकानों, होटलों ढाबों में छापामार कार्यवाही कर अवैध शराब के उत्पादन, भंडारण एवं विक्रय करने वालों पर सतत कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आबकारी विभाग द्वारा सिवनी गंजवार्ड निवासी दुलारी बाई पत्नी दुलीचंद के मकान में अवैध शराब रखे होने की सूचना प्राप्त होने पर छापा मार कार्यवाही करते हुए 23 पाव देशी प्लेन मदिरा, 38 पाव विदेशी मदिरा जप्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)(क) के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण कायम किया है।
कार्यवाही की कड़ी में ग्राम मोहगॉव सड़क स्थित राय ढाबा में कार्यवाही कर बीयर की 16 बोतल एवं प्रशांत टी-स्टॉल से 5 बोतल बियर, 4 पाव देशी प्लेन शराब, 1-1 पाव इम्पीरियल ब्लू एवं रॉयल स्टैग व्हिस्की बरामद कर संबंधितों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया है।
इस प्रकार आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही में लगभग 22 लीटर अवैध शराब जप्त करते हुए तीन आपराधिक मामले कायम किये गए। जप्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 10 हजार रुपए है। छापामार कार्यवाही में आबकारी सिवनी मण्डल के अंतर्गत शहर, उत्तर और दक्षिण वृत्त का समस्त कार्यपालिक स्टॉफ शामिल रहा।