योग्यता के सम्मान से ही आती है समृद्धि: राजीव शर्मा

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी । हमारे ऋषि मुनियों ने जो वेद मंत्र रचे है उन्हें ही हम अपना आधार मानकर चलते है, फिर हम कैसे भेद-भाव कर रहे है, परंतु भारत में भेदभाव जारी है 70 वर्षों से देश में यह बताया जा रहा है कि ब्राहम्ण अत्याचारी हंै, क्षत्रिय अय्याश हैं व बनिया ठग हैं, जबकि हम तो सर्वे भवंतु सुखीन:, सर्वे संतु निरामया, सर्वे भद्राणी पश्चयंतु, सर्वे भाग भवेत निरामया इस मंत्र में भेद कहां है उक्ताशय के विचार सपाक्स के प्रथम जिला स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश के संरक्षक व अपर सचिव नगरीय प्रशासन विभाग राजीव शर्मा ने उपस्थित सपाक्स एवं सपाक्स समाज के समक्ष व्यक्त किये।

दोपहर 1 बजे आरंभ हुये प्रथम जिला स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुये शर्मा ने कहा कि समाज में विखंडन की यह भावना ठीक नहीं है यदि ऐसा ही चलता रहा तो हम पुन: संस्कृतिक रूप से गुलाम हो जायेंगे। हिंदु और मुस्लिम को आपस में लड़वाया जा रहा है जो देश के लिये सही संकेत नहीं है। सम्मेलन के आरंभ में उपस्थित अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपस्थित सपाक्स एवं सपाक्स समाज को सिवनी जिला अध्यक्ष प्रद्युम्र चतुर्वेदी, कार्यकारी अध्यक्ष एन.एस.बैस, संरक्षक जिला सपाक्स एम.के. गौतम, डी.एल. तिवारी व जिला अध्यक्ष सपाक्स समाज मुरलीधर पांडे ने भी संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष सपाक्स डॉ. के.एस.तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्गों को एक जुट करने के लिये सपाक्स की स्थापना की गई है। हमारा विरोध किसी दल का नहीं है बल्कि व्यवस्था के माध्यम से हो रहे भेदभाव को समाप्त करवाना है। कार्यक्रम में प्रदेश सपाक्स समाज अध्यक्ष इंजीनियर पी.एस. परिहार व युवा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसंग परिहार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। दोपहर 3 बजे तक स्मृति लॉन में चले इस कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. आराधना राजपूत ने किया, वहीं आभार प्रदर्शन सपाक्स के जिला अध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी सपाक्स प्रद्युम्र चतुर्वेदी द्वारा किया गया। आयोजन कोसफल बनाने में अजय शर्मा, के.के.दुबे, टी.सी. मिश्रा, विनोद मिश्रा, चुनेंद्र बिसेन, पीयूष जैन, विपनेश जैन, संजय तिवारी, मनोज दुबे, राकेश दुबे, श्रीमति आशा चौहान, नरेश मिश्रा, समशुन्निशा खान, विनोद बैस, महफूज खान, संगीता मिश्रा, सीमा चौहान, ऊषा बैस, सविता गौतम, जयश्री व्यौहार, मनीषा चौहान, वीणा राजपूत, महेश प्रसाद तिवारी आरती दुबे, राजीव मिश्रा, तेजबलि सिंह, बैनी सिंह सिकरवार, अरविंद सिंह राजपूत, प्रदीप बैस, डॉ. जैन, के. एल. सनोडिया, आर.के. बर्वे, जी.एस.राय, मोहम्मद शकील खान, मोहम्मद नासीर खान, मोहम्मद फारूख आदि सपाक्सी हजारों की संख्या में सम्मेलन में शामिल हुये। बालाघाट जिले से भी आये पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दी। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सपाक्स एवं सपाक्स समाज का आभार प्रदर्शन प्रद्युम्र चतुर्वेदी द्वारा किया गया।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment