सिवनी / मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत सिवनी जिले में अजमेर एवं रामेश्वर तीर्थदर्शन के लिए 23फरवरी से 26 फरवरी एवं 31 मार्च से 5 अप्रैल 18 को तीर्थ यात्राएं प्राप्त हुई है। योजनान्तर्गत सिवनी जिले से अजमेर के लिए 100 एवं 140 तीर्थयात्री रामेश्वर भेजे जायेंगे। यात्रा के इच्छुक जिलेवासी अजमेर के लिए 13फरवरी एवं द्वितीय यात्रा हेतु 15 मार्च तक संबंधित तहसील कार्यालय एवं नगरपालिका में निर्धारित प्रारूप में के पूर्व आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदक आवेदन करते समय आयु संबंधी प्रमाण पत्र एवं फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आई.डी. एवं अन्य पहचान पत्र जो फोटो को प्रमाणित कर सके) आवेदन के साथ अनिवार्यता संलग्न करें।
अजमेर एवं रामेश्वर के लिए सिवनी जिले के तीर्थयात्री करें आवेदन
Published on: