आरोपीयो की सूचना देने वाले को 20 हजार का इनाम
सिवनी- जिले के बंडोल थाने के अंतर्गत एन एच -7 मार्ग पर संचालित पाल पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मी से गत 8 एवम 9 अप्रैल की दरमियानि रात अज्ञात तत्वो द्वारा लाठी दिखाकर लगभग 35 हजार रूपये लूट लिये। थाना प्रभारी बंडोल गढ़ेवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गयी थी,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के दौरान सफेद बोलेरो वाहन का उपयोग किया गया, जिले भर में इस घटना के बाद सभी थाना प्रभारियों को हाई अलर्ट पर कर लूट में शामिल वाहन व तत्वो को पकड़ने के निर्देश जारी किये गय वही बंडोल क्षेत्र में दिनाक 09-04-18 की रात्रि में हुई पेट्रोल पंप लूट के आरोपियों की सूचना देने वाले को 20,000 (बीस हज़ार) रुपये इनाम दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक की घोषणा। आगे देखे विडियो
देखे विडियो