सिवनी । कलेक्टर गोपाल चन्द्र डाड की अध्यक्षता में ब्रहस्पतिवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में किया गया। आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक तरूण नायक, अपर कलेक्टर व्ही.पी. द्विवेदी सहित सभी संबंधित अधिकारी व स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री डाड ने गणतंत्र दिवस का आयोजन समारोहपूर्वक किये जाने विषयक बैठक में अधिकारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश देते हुए दायित्व सौंपे। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को 26 जनवरी पूर्व संध्या कार्यालय में प्रकाश व्यवस्था किये जाने एवं प्रातःकाल में ध्वजारोहण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने शासन द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की झांकियों की कार्यक्रम स्थल पर प्रस्तुति के लिये विभिन्न विभागों को निर्देश किया। इसके साथ ही साथ उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के शहर के प्रमुख चौराहों पर देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति के निर्देश दिये।
गणतंत्र दिवस संघ्या में भारत पर्व कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय दलसागर चौराह में किया जायेगा। जिसमें कलेक्टर श्री डाड ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों के लिये जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी जनजातीय विभाग को निर्देशित किया।