Home » सिवनी » पैंथर प्रीमियर लीग: विल्स एलेवन ने जीता फायनल मुकाबला

पैंथर प्रीमियर लीग: विल्स एलेवन ने जीता फायनल मुकाबला

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Shubham-Telecom-Seoni-Advt
Shubham Telecom Seoni Madhya Pradesh

पैंथर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा स्वर्गीय श्री कृष्ण कुमार सोनी की स्मृति में आयोजित पैंथर प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल मैच के मुख्य अतिथि डॉ सौरभ जठार, श्री प्रसन्न मालू, पाशा भाई, शमीम भाई, दीपक नगपुरे, डॉ शमसुल हसन,दीपेश तिवारी एवं अन्य रहे अतिथियों का स्वागत समिति अध्यक्ष श्री आनंद पंजवानी एवं सदस्य संदीप दुबे,अरविंद राय,राजेश पटेल,बबली भाई, राजकुमार ठाकुर,एड.फ़िरोज़ क़ुरैशी,राजेन्द्र ठाकुर,राहुल पांडेय,मिर्ज़ा फैसल बेग, राकेश राहंगडाले, अभिषेक जंघेला, मोहसिन,राकेश राहंगडाले, गोलू दमाहे,जित्तू दमाहेे, बाबू भाई, मयंक तिवारी,द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में आज दो मैच पहला सेमीफाइनल मैच एवं दूसरा फ़ाइनल मैच खेला गया, पहला मैच बलास्टर बॉयज़ उड़ेपनी (कान्हीवाड़ा)एवम लॉयन्स क्लब लखनादौन के मध्य प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फ़ाइनल मैच खेला गया जिसमे उड़ेपनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आकिब 27(11), योगी 33(21), अशफ़ाक़ 45 (20),सद्दाम 38 (14) रन की, शानदार बल्लेबाज़ी की मदद से 3 विकेट खोकर 163, रन का विशाल लक्ष्य लॉयन्स क्लब को दिया, जवाब में लॉयन्स क्लब की टीम ने अच्छी शुरुआत के बावजूद 9 विकेट खोकर 149 रन गई बना पाई, और बलास्टर बॉयज उड़ेपानी ने 14 रन से मैच जीतकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। लखनादौन के धर्मेंद्र ने,43(11) रन बनाए। मैन ऑफ द मैच बलास्टर बॉयज उड़ेपानी के 45(20) रन के लिए असफाक को दिया गया। सेमीफाइनल के तुरंत बाद फाइनल मैच विल्स 11 सिवनी एवम ब्लास्टर बॉयज उड़ेपानी के मध्य खेला गया जिसमे उड़ेपानी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सद्दाम के 52 रन की बल्लेबाज़ी की मदद से 9विकेट पर 127 रन का स्कोर विपक्षी टीम को दिया, विल्स11 के शुभम ने 3 विकेट लिए। जवाब में विल्स 11 ने क्षितिज 30 (18),वीरेंद्र 29(20),सुनील33 (22), रन की बल्लेबाजी की मदद से सांस रोक देने वाले मुकाबले में अंतिम 2 गेंद शेष रहते1 विकेट से फाइनल मैच जीतकर पैंथर प्रीमियर लीग 2018 का खिताब अपने नाम किया।मैच के मैन ऑफ द मैच अंतिम समय तक बैटिंग कर 33( 22) रन और 1 विकेट लेने वाले विल्स 11 के सुनील रहे।आज के मैचों में निर्णायक की भूमिका में आशीष दीक्षित, अतुल मिश्रा रहे। स्कोरर की भूमिका में, शुभम रहे। मैच के पश्चात विजेता टीम विल्स 11को 51000 तथा उपविजेता टीम को 31000 एवम ट्राफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 175 रन के लिए मैन ऑफ द सीरीज ओप्पो मोबाइल फोन उड़ेपनी के आकिब को, बेस्ट बैट्समैन 152 रन के लिए क्षितिज कटरे तथा बेस्ट बॉलर 12 विकेट के लिए विल्स 11 के सद्दाम को ट्राफी और 1100 रुपये, बेस्ट कैच आसिफ खान अरी क्रिकेट क्लब के खिलाडी को,बेस्ट फील्डर संदीप ठाकरे पैंथर क्लब को,फेयर प्ले अवार्ड गोंडवाना क्लब बरघाट को दिया गया। साथ ही अम्पायर आशीष दीक्षित, अतुल मिश्रा,शुभाष यादव,सुनील यादव, बाबूजी,स्कोरर शुभम,फ़िरोज़ क़ुरैशी,मयंक तिवारी,कमेंट्रेटर नफीस खान,काबिज़ खान,अभिषेक बघेल को भी ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजन समीति द्वारा प्ररियोगिता में विशेष सहयोग करने के लिए समिति सदस्यों को ट्रैकसूट का वितरण किया गया।अंत मे आयोजन समिति की ओर से आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री आनंद पंजवानी को समृति चिन्ह प्रदान की गई।आयोजन को सफल बनाने में श्री पृथ्वीराज जगने, विपिन शर्मा,आसिफ भाई, नफ़ीस भाई, संदेश तिभन, सुशील ठाकुर,पंकज शर्मा,जोएब खान,अर्पित मिश्रा,काबिज़ खान,अजय बाबा पांडेय,मिर्जा फैसल बेग,गन्नू माना ठाकुर, बबलू भैया,एवं अन्य लोगों की विशेष भूमिका रही।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook