करणी सेना का विरोध, इतिहास से छेड़छाड़ का इलज़ाम और सेंसर बोर्ड के नख़रों के बाद फिलहाल संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘पद्मावत’ अब रिलीज़ हो रही है. ये फ़िल्म जिसका पहले नाम ‘पद्मावती’ था, वो अब पद्मावत हो चुकी है और 25 जनवरी को बड़े पर्दों पर दिखेगी. पहले ये फ़िल्म 1 दिसंबर 2017 को रिलीज़ होने वाली थी पर विरोध के चलते इसकी रिलीज़ टाल दी गई थी.
हालांकि रनवीर सिंह और दीपिका एक साथ बड़ी स्क्रीन पर सुपरहिट ही रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी टक्कर अक्षय कुमार से होगी. आर. बाल्की की फ़िल्म ‘पैड मैन’ भी 25 जनवरी को ही रिलीज़ हो रही है.
इन दोनों फ़िल्मों की टक्कर देख कर डायरेक्टर नीरज पाण्डे ने अपनी फ़िल्म ‘Aiyaary’ की रिलीज़ आगे बढ़ा दी है. Aiyaary मनोज बाजपेई और सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन थ्रिलर है जो अब 9 फरवरी को रिलीज़ होगी.
इन दो फ़िल्मों की ये टक्कर इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि अक्षय कुमार हमेशा से 26 जनवरी पर राज करते आ रहे हैं. भले वो ‘बेबी’ हो या ‘एयरलिफ़्ट’. दूसरी तरफ संजय लीला भंसाली भी ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए कई नेश्नल अवॉर्ड और फ़िल्म फ़ेयर जीत चुके हैं.
Recent Comments