केवलारी – नगर में आज ऋषि पंचमी के अवसर पर प्रभु दयाल जंघेला स्टेशन वार्ड एवं काशग नाग पटो समिति गोंडी मोहल्ला में विगत कई वर्षों से आज के दिन नाग सेला का आयोजन होता चला आ रहा है स्टेशन वार्ड के प्रमुख प्रभु दयाल जंघेला एवं काशग समिति के प्रमुख संत कुमार वर्मन ने बताया आज के दिन वह लोग जो सर्पदंश का शिकार होते हैं वह हमारे यहां यदि समय रहते पहुंचते हैं तो समिति के सदस्य जिन्होंने इस विद्या का ज्ञान लिया है सपार एवं मंत्र के माध्यम से किसी भी प्रजाति का सर्प चाहे वह कितना भी विषैला क्यों ना हो का जहर इस विद्या के द्वारा खींच लिया जाता है और पीड़ित की जान बचा ली जाती है और उस सर्प की जहर क्षमता को बांध दिया जाता है और आज ऋषि पंचमी के दिन पीड़ित का बंद खोला जाता है इसलिए उसे आज के दिन उपस्थित होकर बंध खुलवाना आवश्यक होता है आज विज्ञान के इस युग में मंत्र शक्ति कि इस विशेषता को दोनों पाटोत्सव समिति में देखने को मिला जो एक अद्भुत चमत्कार सा लगा समिति के दोनों प्रमुखों द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में सर्पदंश के षिकार लोग हमारे पास पहुंचते हैं और हमारी इस विद्या के जानकारों द्वारा उनकी जान बचा ली जाती है और आज के दिन ही पीड़ित जिन्हें बंद बांधा जाता है उनकी बंधेज खोली जाती है इस तरह से यह मंत्र विद्या से प्रतिवर्ष लोगों की जान बचा ली जाती है ।इस विद्या को सीखने बालों की यह विशेषता होती है कोई पीड़ीत पहुचता है जिसे जैसी सूचना मिलती है तत्काल आना होता है,और आज के दिन सभी उपहास रखते है
सर्वप्रथम नाग दरवार में पूजन अर्चन व नाग देवता को दूध पिलाकर आगे सपार ब मंत्रों के द्वारा बंधेज खोला जाता है।काशग पटो समिति में संतकुमार बर्मन ,संतोष बर्मन, महेश बर्मन, पवन पटेल रानू यादव व लतीफ खान वही स्टेशन वार्ड के आशीष जंघेला, राजू जंघेला, बलराम जंघेला, सुरेश जंघेला,पप्पू जंघेला व अन्य लोगों द्वारा इस कार्य को किया जाता है और इस पुनित कार्य मे किसी से किसी प्रकार की धनराशि नही ली जाती। गौरतलब हो इन दोनों आयोजित कार्यक्रम में युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुजान सिंह बघेल भी इस मंत्र विद्या के द्वारा बंद खोलने के कार्य में सक्रिय दिखाई दिए वहीं नगर के व अन्य आसपास के ग्रामीण, महिलाओं की भारी संख्या इस नाग शैला को देखने पहुंचे।