सिवनी । आज से 125 वर्ष पूर्व ग्राहकों की सेवा के लिये आरंभ हुये पंजाब नेशनल बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रात: 11 बजे से जिला चिकित्सालय सिवनी के ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
इस दौरान बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मनीष कुमार, मुकेश कुमरे, असलम हुसैन, रोशनी राय, घनश्याम वर्मा, संजय, लोकेश, अंकुश, अखिलेश सहित शाखा में पदस्थ बैंक कर्मियों एवं ग्राहकों द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देते हुये रक्तदान किया। इस शिविर को संचालित करने में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. हर्ष वर्धन जैन सहित बैंक में पदस्थ कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा, समाचार लिखे जाने तक शिविर में कुल 19 यूनिट रक्त एकत्रित हो चुका था।