कल निकलेगी भगवान श्रीराम की विशाल शोभायात्रा

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी। श्रीराम मंदिर शुक्रवारी एवं श्रीबाल स्वरूप हनुमान मंदिर महावीर टॉकीज के सामने तथा श्री राम जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्रीराम, माता सीता, पवन पुत्र हनुमान एवं भगवान लक्ष्मण का दरबार विगत 9 अपै्रल को पूर्ण विधि-विधान के साथ स्थापित किया गया था। नियत कार्यक्रम के अनुसार प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे संगीतमय महाआरती का आयोजन हो रहा है, जहां बड़ी संख्या में महिलायें-पुरूष एवं युवा शामिल हो रहे हैं।

गत 11 अपै्रल को भगवान श्रीराम की महाआरती के दौरान विशेष रूप से माता काली मंदिर समिति एवं सराफा एसोसिएशन द्वारा पूजन अर्चन किया गया, इसके साथ ही महाआरती में विभिन्न राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधि, समाज सेवी संगठनों से जुड़े वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। कल 13 अपै्रल श्रीराम नवमी के अवसर पर प्रात: 11 बजे श्रीराम मंदिर शुक्रवारी में रामलला का जन्मोत्वस पूर्ण विधि-विधान के साथ होगा, जिसके पश्चात दोपहर 3 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी।

श्रीराम मंदिर से निकलने वाली यह शोभायात्रा काली मंदिर से होती हुई बरघाट रोड, गणेश चौक से पुन: नेहरू रोड की ओर प्रस्थान करेगी, जहां से विशाल शोभा यात्रा में शामिल भक्तगण गिरजाकुंड से दुर्गा चौक होते हुये मठ तालाब का भ्रमण करते हुये छिंदवाड़ा चौक से गुजरकर नगर पालिका चौक से पुन: शुक्रवारी गांधी चौक स्थित श्रीराम मंदिर में पहुंचेंगे, जहां शौभा यात्रा का समापन होगा।

आयोजन समिति द्वारा इस अवसर पर सभी व्यापारिक बंधुओं से अनुरोध किया गया है कि वे दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रख शोभायात्रा में शामिल होकर धर्मलाभ अर्जित करें।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment