21 अक्टूबर को पी.जी. कॉलेज सिवनी में रक्तदान शिविर का आयोजन

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

blood donation camp in seoni

‘खुशी होगी हमारा खून किसी जरूरतमंद के काम आएगा’ : मेजर डॉ अरविन्द चौरसिया

blood donation camp in seoni

सिवनी : सिवनी जिले के पी जी कॉलेज सिवनी में दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को कॉलेज प्रांगण के कक्ष क्रमांक 30 में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित है.

उक्तआशय की जानकारी देते हुए मेजर डॉ अरविन्द चौरसिया ने बताया की विगत कई वर्षो से कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन होता आया है. जिसमे छात्र छात्राओ द्वारा मानव सेवा के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है .

वही कॉलेज समस्त विद्यार्थियों से निवेदन किया गया है की अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर मानव सेवा का अवसर प्राप्त करें ..

रक्तदान से शरीर में ख़ून ख़त्म हो जाएगा?

यह भी एक ग़लत भ्रांति है कि रक्तदान से शरीर में ख़ून ख़त्म हो जायेगा.
एक औसत वयस्क शरीर में लगभग पांच लीटर ख़ून होता है. हालांकि यह शरीर के वज़न पर भी निर्भर करता है.
वहीं रक्तदान के दौरान लगभग 450 मिलीलीटर ख़ून आपके शरीर से निकाला जाता है और सेहतमंद व्यक्ति इतना रक्त 24 से 48 घंटों में फिर से बना लेता है.

अमरीका में आप रक्तदान साल में 12 बार कर सकते हैं यानी प्रत्येक चार हफ़्ते में एक बार, वहीं अगर प्लेटलेट्स दान की बात करें तो इसे आप सालाना 24 बार तक कर सकते हैं.

वहीं नाकों (NACO) के मुताबिक़ भारत में पुरुष तीन महीने में एक बार और महिलाएं चार महीने में एक बार रक्तदान कर सकती हैं.

आप रक्त दान करने के योग्य हैं:

1. अगर आप पूर्ण रूप से सेहतमंद हैं
2. आपका वज़न कम से कम 50 किलो और ज़्यादा से ज़्यादा 160 किलो होना चाहिए
3. आपकी उम्र 18 से लेकर 66 साल होना चाहिए (अलग-अलग देशों के नियम पर निर्भर करता है)
4. प्रेग्नेंट न हो और न ही स्तनपान कराती हों
5. एचआवी से जुड़ा कोई इतिहास न रहा हो

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment