सिवनी। महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य 6 जून को आज प्रात: 9 बजे से राजपूत क्षत्रिय सभा की महिला एवं यूथ विंग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समाचार लिखे जाने तक शिविर में कुल 18 यूनिट रक्त का संग्रहण हो चुका था। शिविर को सफल बनाने में संजय सिंह, अरविंद सिंह राजपूत, मनीषा चौहान एवं डॉ. अभिजीत चौहान का विशेष सहयोग रहा,
वहीं शिविर को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में ब्लड बैंक में पदस्थ कर्मचारियों का योगदान भी रहा। इस दौरान केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह, एसडीओ वन विभाग गोपाल सिंह एवं होशंगाबाद से पधारे राजपूत क्षत्रिय समाज के संभाग अध्यक्ष बलराम सिंह भी विशेष रूप से उत्साहवर्धन करने हेतु उपस्थित रहे।