सिवनी // जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त विंग कमांडर एम नासिर द्वारा सिवनी एवं बालाघाट जिले के भूतपूर्व सैनिको को सूचित किया गया है कि भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा निस्वार्थ भाव से सेवा हेतु वालन्टियरो की आवश्यकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस तारतम्य में भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा 112 इमरजेन्सी नम्बर व 112 इंडिया ऐप लांच किया जा चुका है। जिसके सहयोग से वे अपने नजदीकी एवं स्थानीय क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर वालन्टियर 112 इमरजेन्सी नम्बर व 112 इंडिया ऐप से मिली जानकारी की मदद से सहयोग प्रदान कर सकते है।
अतः इक्छुक पूर्व सैनिकों को सूचित किया गया है कि वालन्टियर की नियुक्ति हेतु जल्द से जल्द जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में संपर्क करें ।