आज शतरंज की बिसात पर जूनियर ग्रुप में सिमौर बना शिवांश गुप्ता
सिवनी- मार्डन हाई स्कूल नागपुर रोड़ का छात्र बना जूनियर ग्रुप में जिला शतजर प्रतियोगिता का राजा शिवांश गुप्ता क्लास 8 वी ने मोर्डन हाई स्कूल में अध्ययनरत छात्र शिवांश गुप्ता में 1 रैंक और हम्माद अहमद क्लास 8 वी ने 3 री रैंक व नाविक डहेरिय क्लास 6th ने 5 वी रैंक प्राप्त की इसी के साथ सनियर ग्रुप में शुशांत साहू क्लास 10 वी ने 5 वा स्थान लीया।
शाला की प्राचार्या श्रीमती वंदन तिवारी एवम शाला के डायरेक्टर श्री जनक तिवारी संतोष चौबे एवम स्कूल के खेल शिक्षक मनीष मिश्रा परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं