सिवनी /तेंदुआ शावक मौत के मामले में एक आरोपी पहुंचा जेल

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में तेंदुआ शावक मौत के मामले में एक आरोपी पहुंचा जेल

सिवनी – जिले के पेंच टाईगर रिजर्व के रूखड बफर जोन अंतर्गत ग्राम गंडाटोला (निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग) में 02 मार्च 2020 की देर शाम फोरलेन सड़क पार कर रहे तेंदुआ शावक के ट्रक की चपेट में आने से मौत गई थी। इस घटनाक्रम में आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार सोमवार की देर शाम पेंच टाइगर रिजर्व के रूखड़ बफर रेंज अंतर्गत मोहगांव खवासा फोरलेन सड़क में नागपुर से जबलपुर की ओर जा रहे ट्रक ने सडक पार कर रहे तेंदुआ शावक को टक्कर मार दी जिससे तेंदुए शावक के सिर में गंभीर चोट लगने व मौके पर खून बहने के कारणघटना स्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही बीती रात को पेंच नेशनल पार्क सिवनी के डिप्टी डायरेक्टर एमबी सिरसैया व वन्य प्राणी पशु चिकित्सक डॉ अखिलेश मिश्रा मौके पर पहुंचे और मृत शावक को अपने कब्जे मे लिया।

बताया गया कि तेंदुआ शावक की मौत के लिए जिम्मेदार ट्रक ड्रायवर नागभूषण पिता नरसिमअप्पा (24) निवासी ग्राम नायकखट्टी , जिला ढुमकुर (कर्नाटक) को वन विभाग के अमले ने गिरफ्तार कर वाहन को जब्त किया गया तथा आज माननीय न्यायालय के समक्ष आरोपी नागभूषण को माननीय न्यायालय सिवनी के समक्ष पेश किया

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment