सिवनी: सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल के निर्देशों के परिपालन में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु शासकीय विभागों द्वारा विविध गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ यशवंत माथुर के मार्गदर्शन में लखनादौन, धूमा, केकड़ा, झिरी, गणेशगंज, पाटन, नागनदेवरी, आदेगांव,सिहोरा एवं गोसाई खमरिया स्थित आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधालयों के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वीप गतिविधि गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकालकर स्थानीय जनों को मतदान दिवस 17 नवंबर को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया तथा मतदान करने की शपथ दिलवायी गई।