सिवनी में लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के बैजनाथ फैक्ट्री के पास नेशनल हाइवे सेवन पर 1 बाइक कमांडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इस हादसे में बाइक में सवार तीन लोगों में से दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 1 महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मरने वालों में ख्याल सिंह पारधी ,राजकुमार प्रधान हैं। जबकि महिला श्यामवती पति पतिराम विश्वकर्मा की हालत नाजुक है। मृतक और घायल मोहगांव सड़क के रहने वाले है।
NH-7 पर हुए हादसे में 2 की मौत,1 गम्भीर

By: SHUBHAM SHARMA
On: Wednesday, December 20, 2017 9:28 AM
