लिया साफ सफाई का जायजासिवनी।। मकर संक्रांति के अवसर पर ग्राम-लखनवाड़ा स्थित, बैनगंगा नदी घाट पर हर वर्ष मेला लगता है। जिसमे हजारो की संख्या में श्रद्धालुगण घाट पर स्नान करने शामिल होते है उसके पश्चात वे मेले में शामिल होकर मेले का आंनद उठाते है।
इसी को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 13/01/2018 को नगर पालिका अध्यक्ष आरती अशोक शुक्ला ने उक्त घाट की व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं नगर पालिका कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए घाट पर जेसीबी से साफ-सफाई करवाई। स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कार्य एवं मंदिरो की साफ सफाई भी करवाई गई ।
उक्त मौके पर नपा उपाध्यक्ष परसु साहू, स्वास्थ्य अधिकारी आर.के. नामदेव, स्वास्थ्य निरीक्षक के. के. रजक, शास्त्री वार्ड एवं गुरुनानक वार्ड के वार्ड प्रभारी साथ ही विधुत प्रभारी उपस्थित रहे।
Recent Comments