देश भर के गायक गायिका होंगे सिवनी में शामिल

सिवनी। बीते 13 वर्षों से लगातार जिला मनोरंजन समिति सिवनी द्वारा राष्ट्रीय स्तर के सारेगामापा गायन प्रतियोगिता के आडिशन का आयोजन दिनांक 28 सितंबर 2018 को दोपहर 01 बजे से सिवनी के वृंदावन होटल एण्ड गार्डन में किया जा रहा है आयोजित होने वाले इस आडिशन में मध्यप्रदेश राज्य सहित देश के अन्य राज्यों के लगभग 40 कलाकार इस स्वरपरीक्षण में ग्रेंड फिनाले में चयनित होने के लिए अपना भाग्य आजमायेंगे।
उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए जारी एक विज्ञप्ति में आयोजक पृथ्वीराज जगने ने बताया कि जिला मनोरंजन समिति का यह सफलत 14वां साल इस बार बेमिशाल होगा। एक ओर जहां सिवनी में होने वाले राष्ट्रीय मंच पर बालिवुड के कलाकार भी शिरकत करेंगे वहीं दूसरी ओर देश भर के चयनित कुल 20 कलाकारों के बीच सुरों की जंग छिड़ेगी। यह कार्यक्रम पूर्णत: गैरराजनीतिक होता है। श्री जगने ने आगे बताया कि इस आयोजन का मुख्य आकर्षण हरप्रसाद अग्रवाल सम्मान समारोह भी है जो प्रत्येक वर्ष की भांति ही इस बार भी सारेगामापा के ग्रेंड फिनाले 28 अक्टूबर 2018 को शाम 6 बजे से बड़ा मिशन ग्राउंड सिवनी में होने वाले कार्यक्रम के दिन ही आयोजित किया जायेगा।
आकर्षक होंगे पुरष्कार
आयोजक ने जानकारी दी की यह कार्यक्रम दर्शकों के लिए पूर्णत: नि:शुल्क है वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों के लिए आडिशन शुल्क 500 रूपये निर्धारित किया गया है जबकि आकर्षक पुरष्कारों मे 21 हजार रूपये प्रथम,10 हजार रूपये द्वितीय ,5 हजार रूपये तृतीय,चतुर्थ 3 हजार रूपये एवं पांचवा पुरष्कार 2 हजार रूपये व सभी चयनित प्रतियोगियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। आडिशन में भाग लेने हेतु इच्छुक प्रतियोगी दिनांक 28 सितंबर को दोपहर 01 बजे तक वृंदावन होटल बारापत्