सिवनी। नाग पंचमी शुक्रवार को मनाई जाएगी। महाकालेश्वर मंदिर बोरदई टेकरी मंदिर में नागपंचमी के पावन योग पर राहु केतु के दोष दूर करने का सर्वोतम दिन हस्त नक्षत्र के कारण राहु केतु दोष के अलावा कालसर्प दोष से मुक्ति मिलने की बात पं. राघवेन्द्र शास्त्री ने कही।
उन्होंने बताया कि उत्तरा और हस्त नक्षत्र का दुर्लभ योग बन रहा है। नागपंचमी के दिन भगवान भोलेनाथ का विशेष शृंगार किया जाएगा एवं रुद्राभिषेक किया जाएगा। नाग देवता की विशेष पूजन अर्चना जाएगी।
नागपंचमी उत्सव चौरसिया दिवस के रूप में मनाया जाएगा –
प्रतिवर्षानुसार नाग पंचमी उत्सव चौरसिया दिवस के रूप में 13 अगस्त दिन शुक्रवार को मनाया जायेगा। जिसमें प्रात: 10 महारूद्र अभिषेक तथा दोपहर 12 बजे हवन पूजन प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
समस्त स्वजातीय बंधुओं को चौरसिया मंगल भवन राधा कृष्ण नगर रेल्वे क्रासिंग बरघाट रोड पहुंचने की अपील की गई। कार्यक्रम के दौरान दोपहर 1:30 बजे से शाम 5 बजे तक सामाजिक भोज के पश्चात कार्यक्रम समापन शाम 5:30 बजे किया जायेगा। आयोजनकर्ताओं ने सभी सामाजिक बंधुओं से कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।