दल सागर सिवनी के पास मिले नाबालिक बालक के परिजनों की तलाश
पैरा मेडिकल की पढ़ाई कर रही शाह नूर बानो निवासी हड्डी गोदाम सिवनी की नजर दलसागर के पास अकेले खड़े 7 वर्षीय नाबालिक बालक पर पड़ी जिसका कोई परिजन वहां आसपास नहीं था उन्होंने उस बालक का नाम पूछा तो वह अपना पूरा नाम पता नहीं बता पाया उन्होंने बालक को अपने साथ लेकर तत्काल थाना कोतवाली जाकर टीआई अरविंद जैन से मिलकर उन्हें बालक के परिजन साथ में ना होने की जानकारी दी ।
बालक ने अभी तक अपना नाम हिम्मतवाला और माता का नाम गीता पिता का नाम सानिल बताया है किंतु कहां का रहने वाला है या नहीं बता पा रहा है । पुलिस द्वारा बालक को परिजनों के मिलने तक वन स्टॉप सेंटर सिवनी में भेजा जा रहा है , और उसके परिजनों की तलाश की जा रही है । कृपया जानकारी अधिक से अधिक शेयर करें जिससे बालक को उसके परिजनों तक पहुंचाया जा सके। यदि उक्त बालक के संबंध में आपको कोई जानकारी मिलती है तो तत्काल थाना कोतवाली जिला सिवनी को सूचित करने का कष्ट करें।
अरविंद जैन | टीआई कोतवाली |सिवनी 9479998031, 9425425894