पुलवामा हमले के बाद से ही भारत-पाक में तनातनी बढ़ रही है. कल यानी 25 फरवरी के रोज़ पाकिस्तान ने सीज़फायर का उल्लंघन किया. भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई. लेकिन आज तड़के यानी 26 फरवरी, 2019 की सुबह भारत ने बड़ी कार्रवाई की. इंडियन एयरफोर्स के फाइटर प्लेन पाकिस्तान के बालाकोट और PoK के मुज़फ़्फ़राबाद इलाके में घुस गए. इसी इलाके में पाकिस्तान की शह पर टेरर कैंप चलते हैं. हमले की पुष्टि की है पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने. गफूर ने तड़के 5 बजे के करीब ट्वीट करके कहा-
भारतीय एयरक्राफ्ट मुज़फ़्फ़राबाद सेक्टर से घुसे. पाकिस्तानी एयरफोर्स ने समय रहते माकूल कार्रवाई की. भारत ने वापस जाते वक्त जल्दबाज़ी में बालाकोट के पास कुछ पेलोड( हथियार) छोडे़ हैं. किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
कहां हुई कार्रवाई?
बालाकोट पाकिस्तान और भारत की सीमा के नज़दीक है. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक इसी इलाके में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप चलते हैं. ये जगह PoK की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद से सिर्फ 40 किलोमीटर की दूरी पर है. इंडियन एयरफोर्स के 12 मिराज 2000 एयरक्राफ्ट्स ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. एजेंसी ANI के मुताबिक इन टेरर कैंपों पर 1000 किलो बम गिराए हैं. अभी तक भारत की ओर से कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.