सिवनी, सागर (देवरी): भारत देश आज 74 वां गणतंत्र दिवस मन रहा है, देश के हर शहर में आज गणतंत्र दिवस का उत्साह दिखाई दे रहा है, देश के हर शहर में अच्छे कार्य और प्रयास करने वाले लोगों, संस्थानो और सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है.
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के निशांत भगत को फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा द्वारा मादक पदार्थ बिक्री की रोकथाम के लिए गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया है.
- Advertisement -
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर आस एक उम्मीद संस्थान द्वारा सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां मुख्य अतिथि के तौर पर फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा को आमंत्रित किया गया था. एस.आई. निशांत भगत सिवनी जिले के रहने वाले है और निशांत एस.आई. के पद पर मध्यप्रदेश के सागर के देवरी थाने में पदस्थ है.
मादक पदार्थ बिक्री की रोकथाम के लिए किया सराहनीय कार्य
सागर जिले के देवरी थाने द्वारा लगातार ही मादक पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिए बीते कई वर्षों से लगातार प्रयास किये जा रहे है और लगातार ही मादक पदार्थ की बिक्री करने वालो पर कार्यवाही भी हो रही है.
- Advertisement -
देवरी क्षेत्र में हो रही इस कार्यवाही से मादक पदार्थो की बिक्री में अत्यधिक कमी देखने को मिली है और इस सराहनीय कार्य के लिए आस एक उम्मीद संस्थान ने थाने में पदस्थ थाना प्रभारी उपमा सिंह, निशांत भगत समेत अनेकों पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया.
View this post on Instagram
- Advertisement -
मादक पदार्थों का सेवन करने से बचें – निशांत भगत
निशांत भगत से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मादक पदार्थो से हर एक व्यक्ति को दूरी बने रखनी चाहिए, मादक पदार्थो के सेवन से व्यसन या आसक्ति (Addiction) होना संभव है और इसके दुष्परिणामों के बावजूद व्यक्ति को ड्रग/अल्कोहल की लत लग जाती है.
हमारे देश में अनेकों प्रकार के मादक पदार्थों का प्रचलन है जिनमे मुख्य रूप से- शराब, ह्वीस्की, रम, बीयर, महुआ, हंड़िया आदि एक प्रकार से सामाजिक मान्यता प्राप्त वैध पदार्थ हैं। अनेक अवैध पदार्थ भी काफी प्रचलित हैं जैसे- भाँग, गांजा, चरस, हेरोइन, ब्राउन सुगर तथा कोकिन आदि, इन सभी पदार्थो के सेवन से हर एक व्यक्ति को बचना चाहिए
सिर्फ ये ही नहीं बल्कि इनके अलवा भी देश में अनेको तम्बाकूयुक्त मादक पदार्थ भी उपलब्ध है जैसे सिगरेट, खैनी, जर्दा, गुटखा, बीड़ी आदि भी इनके अन्तर्गत आते हैं। इनके अलावे कुछ पदार्थों का भी प्रचलन देखा जाता है जैसे- कफ सीरप, फेन्सीडिल या कोरेक्स का सेवन। इन सभी मादक पदार्थों से जितना ज्यादा दूरी बनाई जा सके उतनी ज्यादा दूरी हर एक व्यक्ति को बनानी चाहिए