सिवनी प्रिमियर लीग के दूसरे दिन भी तीन मैच खेले गए प्रतियोगिता संबंधित जानकारी देते हुए अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले ही दिन से मिशन ग्राउंड दर्शको से खचाखच भरा रहा आज दूसरे दिन सुबह 9 बजे से ही दर्शक ग्राउंड पहुचना शुरू कर दिए थे आज पहला मैच 11 बजे मिशन बॉयज ओर ब्लू 11 के मध्य खेला गया जिसमे ब्लू 11 के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बलेबाज़ी का निर्णय लिया और लो स्कोर 50 से भी कम रन बना कर मैच को अपने कब्जे से जाने दिया जवाबी पारी में उतरी टीम ने मात्र 1 विकेट खो कर जीत हासिल की नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि दूसरा मैच हिन्द स्टार और राजपूताना के मध्य खेला गया जिसमें राजपूताना ने अपनी कसी गेंदबाज़ी से सामने वाली टीम के किसी भी खिलाड़ी को टिकने नही दिया और सभी ख़िलाडी जल्दी ही पवेलियन लौट गए ।आज के तीसरे मैच में मिशन बॉयज के कप्तान क़ाबिज़ खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया और शुरूवाती गेंदबाज़ ने 6 ऑवर तक कसी गेंदबाज़ी की उसके बाद राजपुताना के सभी बल्लेबाज़ों ने ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 182 रनों के विशाल स्कोर खड़ा किया सभी दर्शको ने मिशन बॉयज की हार सुनश्चित कर ली थी और मिशन बॉयज राजपूताना के सामने बोनी नज़र आ रही थी जबकि मिशन बॉयज के ओपनर बलेबाज़ देवेंद्र और आवेश ने लगातार छक्के लगाकर मात्र 3 ओवरों में ही अपनी टीम का अर्धशतक बना दिया और मैच में वापस आए आज लगातार छक्के चोको पर दर्शको ने हज़ारो रुपयों के इनाम अपने चहिते खिलाड़ियों को बाटे मिशन बॉयज जो कि शुरू से ही हारी हुई टीम मानी जा रही थी ने मैच का रंग ही बदल दिया और अपनी जवाबी पारी में लक्छ से मात्र 10 रन दूर जा कर हारी जिसको जनता व दर्शको ने ख़ूब सरहाया ।श्री नरेन्द्र ठाकुर गुड्डू नए बताया कि आज के मैचों में अथिति के तौर पर समस्त क्लबो के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया था साथ ही मीडिया जगत से वाहिद खान विक्की कारपेती संजय अग्रवाल प्रदीप डोंगड़ी संतोष दुबे साहू जी ने आयोजन स्थल पहुचकर सभी रोमांचकारी मैचों का भरपूर आनंद उठाया आयोजन के अध्यक्ष ने बताया कि कल भी तीन मैच खेले जाएंगे जो कि रॉयल सिटी ओर शाईनिंग स्टार के मध्य सुबह साढे दस बजे ओर दूसरा मैच डायमंड और dns क्लब के मध्य 12 बजे खेला जाएगा।।
राजपूताना पहुची लीग में मिशन बॉयज ने हारा मैच जीता दिल
Published on: