छपारा- सिवनी एनएच 7 रोड के किनारे पानी में डूबी बाइक के साथ युवक की लाश मिली है, बंडोल थाना प्रभारी दिलीप पचेवश्वर ने बताया कि ऊक्त युवक इस्माइल के गुम शुदा होने की रिपार्ट थाने में दर्ज थी
मालुम की इसमाइल गत 16 नवंबर को शिवपुरी से हैदराबाद के लिए मोटर साइकिल पर निकला था ।