सिवनी । लखनादौन विकासखंड के अंतर्गत आदेगांव थाना में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कथित प्रेम प्रसंग के मामले के चलते कुछ लोगों ने युवक को घर ले जाकर जहर पिलाया ।
जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृत्यु पूर्व दिए बयान के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने बताया कि आदेगांव निवासी नाबालिग युवक को लखनादौन अस्पताल लाया गया ।
जहां पुलिस के सामने युवक ने बयान दिया कि लाड़गांव के लेखन पटेल, ओमप्रकाश पटेल, कैलाश, रमेश और हल्के पटेल ने उसे अपने घर ले गए और उसे जहर पिलाया है ।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया और युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर भेजा गया परंतु रास्ते में उसकी मौत हो गई ।
पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उल्लेखनीय हो कि यह मामला कथित रूप से प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.