भोपाल | प्रदेश सरकार ने साधु – संतों को लेकर बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने प्रदेश के 05 बड़े संतों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है। दरअसल ये सभी संत सरकार द्वारा गठित विशेष समिति के सदस्य हैं और इसी के तहत उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। प्रदेश सरकार ने नर्मदा क्षेत्र और विशेष चिह्नित क्षेत्रों में वृक्षारोपण, जल संरक्षण और स्वच्छता के विषयों पर जनजागरूकता का अभियान लगातार चलाने के लिये विशेष समिति बनायी है। इस समिति में 05 संत नर्मदानंद महाराज, हरिहरानंद महाराज, कम्प्यूटर बाबा, भय्यूजी महाराज और पं.योगेंद्र महंत को शामिल किया है। इन सभी को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। राज्य सरकार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिये हैं और आदेश प्रभावशील भी हो गया है।
कम्प्यूटर बाबा सहित 05 संतो को राज्यमंत्री का दर्जा

By: SHUBHAM SHARMA
On: Wednesday, April 4, 2018 12:48 PM
