
सिवनी-आज दिनांक 11018 को डोरली छतरपुर के जंगल में झाड़ पर एक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच है जिसके पास एक सफेद रुमाल तथा प्लास्टिक वाली काली चप्पल शरीर पर सफेद शर्ट मटमैला फुल पैंट पहना हुआ है जो करीब 15 से 20 दिन पूर्व की घटना है प्रथम दृष्टया फांसी से मृत्यु होना पाया गया है .अज्ञात पुरुष के संबंध में होलिया मिलान कर थानाडूंडा सिवनी को सूचित करने की कृपा करें .
