सिवनी-जिले के केवलारी तहसील के ग्राम पाजरा में होली के दिन दिवसीय मेला लगता हैइस पारंपरिक मेले में एशिया का सबसे बड़ा मेघनाथ बनाकर की जाती है पूजन,50 फिट ऊँचे इस मेघनाथ में मान्यता वाले वीरो को झुलाया जाता है,
इन वीरो में महिला एवं पुरूष दोनों सामिल होते हैं, जो हक्कडे हक्कडे ,बिर्रे बिर्रे बोलकर झूलते है, इस अद्भुत पुरानी परंपरा एवं रीति- रिवाजो को देखने दूर दूर से लोग यहां पहुँचते है, यहां के आदिवासियों का मानना है कि यहा मांगी गई हर मन्नत, मुराद पूरी होती है